Tvs Radeon बेताज बादशाह
Tvs Radeon भी भारतीय मार्केट में एक अच्छी परफॉर्मर बाइक बनाकर ऊपरी है इस बाइक का लुक काफी अट्रैक्टिव है और इसके साथ ही यह आपको काफी कम रेंज में मिल जाती है आपको बता दें टीवीएस ने आम लोगों की जरूरत को ध्यान में रखते हुए इस बाइक को पेश किया है
यह बाइक न केवल अपने जानदार लुक के वजह से जानी जाती है बल्कि अपने दमदार परफॉर्मेंस और स्टाइलिश अनुभव के लिए भी मार्केट में फेमस है इस बाइक में आपको क्वालिटी एकदम शानदार मिलने वाला है तो चलिए अगर आप यह बाइक लेने की सोच रहे हैं तो यहां पर हम इसके बारे में विस्तार से बता रहे हैं जो हो सकता है आपके लिए काफी फायदेमंद साबित हो।
इंजन का परफॉर्मेंस बेजोड़
Tvs Radeon मे टीवीएस ने एक शानदार इंजन दिया है जो 109.7 सीसी का है इस बाइक में आपको @7350 आरपीएम पर 8.08 bhp की ताकत और @4500 आरपीएम पर 8.7 nm का टार्क जनरेट करता है आपको बता दे यह बाइक रोजाना के परफॉर्मेंस के लिए एकदम बेजोड़ है जैसे आपको ऑफिस स्कूल या मार्केट जैसी जगह पर आना जाना है तो माइलेज के मामले में काफी टॉप है आपके प्रति लीटर 90 किलोमीटर की टॉप स्पीड मिलती है।
सेफ्टी, और स्मार्ट फीचर्स का जबरदस्त मेल
टीवीएस के इस बाइक में सेफ्टी का काफी ख्याल रखा है इस गाड़ी में आपको यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, एनालॉग इंस्ट्रूमेंट कंसोल, एनालॉग स्पीडोमीटर, ट्रिप मीटर,और ऑडोमीटर, मिलता है इसके साथ इस बाइक में आपको हैलोजन हेडलाइट,बल्ब टेल लाइट्स, बल्ब टर्न सिग्नल लैंप और डीआरएलएस जैसे फीचर्स मिलते हैं।
ब्रेकिंग और सस्पेंशन
Tvs Radeon मैं आपको आगे और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक का ऑप्शन मिलता है जिसमें सामने का ब्रेक 130 mm का है इसके साथ ही इसमें आपको एसबीटी (सिंक्रनाइज्ड ब्रेकिंग टेक्नोलॉजी) मिलता है जो ब्रेकिंग के समय बहुत मजबूती के साथ कंट्रोल करता है
और आपकी सेफ्टी को सुरक्षित करता है वही सस्पेंशन की बात करें तो फ्रंट में टेलीस्कोप ऑयल डैम्पड शॉक ऑब्जर्वर और पीछे की तरफ फाइव स्टेप एडजेस्टेबल ऑब्जर्वर दिया गया है जो उबड़ खाबड़ सड़कों पर आपका सफर को आसान बनाता है।
Tvs Radeon डाइमेंशन और कैपेसिटी
Tvs Radeon के डाइमेंशन की बात करें तो इस बाइक की चौड़ाई 705 mm ऊंचाई 1080 mm लंबाई 2025 mm है वहीं इसका सैडल हाइट 780 एमएम ग्राउंड क्लीयरेंस 180 mm व्हीलबेस 1265 mm दिया गया इसके साथ इसका कर्व्ड वेट 113 किलोग्राम दिया गया है कोई बात करें इस गाड़ी के फ्यूल टैंक के कैपेसिटी की तो वह 10 लीटर का आपको मिलता है।
कम बजट मे बेहतरीन मेंटेनेंस
Tvs Radeon परफॉर्मेंस सेफ्टी स्टाइल फीचर्स के साथ- साथ आपके लिए मेंटेनेंस के मामले में भी शानदार है जी हां इस बाइक में आपको 60,000 किलोमीटर पर या 5 साल के अंतराल पर स्टैंडर्ड वारंटी मिलती है इसके साथ ही इसका सर्विस शेड्यूल आपको बेहतरीन मिलता है
Tvs Radeon price
Tvs Radeon के कीमत की बात करें तो एक्स शोरूम दिल्ली या बाइक आपको मंत्र 59,880 रुपए में मिलती है वही ऑन रोड इसकी कीमत 65,178 रुपए के आसपास पड़ती है।
Disclaimer
हम यहां पर क्लियर कर देना चाहते हैं कि आर्टिकल हम विभिन्न स्रोतों के माध्यम से जानकारी इकट्ठा करके आपके सामने ला रहे हैं। हो सकता है दिए गए जानकारी में थोड़ा बहुत आपको ऊपर नीचे मिले इसलिए अगर आप यह बाइक लेने की सोच रहे हैं तो आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर और भी ज्यादा जानकारी ले सकते हैं नहीं तो नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप पूरी जानकारी ले सकते हैं धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें