Suzuki Access 125 धांसू स्कूटर दमदार माइलेज शानदार परफॉर्मेंस भरोसे का नया चेहरा
Suzuki Access 125
Suzuki Access 125 का हम इस आर्टिकल में बात करने वाले हैं वैसे तो भारतीय मार्केट में आजकल की कंपनियां स्कूटर उतार दिए हैं लेकिन कुछ ही कंपनियों के पास प्रीमियम स्कूटर देखने को मिलता है जो स्टाइलिश लुक के साथ दमदार परफॉर्मेंस के लिए जानी जाती है जब भी स्कूटर खरीदने का ख्याल आता है तो हमारे जेहन में यह ख्याल जरूर आता है की गाड़ी कैसी है इसका स्टाइल कैसा है कितना माइलेज देगा और सबसे हम बात कि हमारे बजट में है कि नहीं है
जेब पर भारी तो नहीं पड़ेगा ऐसे बहुत सारे सवाल मन में घूमते रहते हैं और इसी का जवाब देने के लिए हम इस आर्टिकल को आपके लिए लाए हैं आपको बता दें या स्कूटर पिछले कई सालों से भारतीयों के दिल पर राज कर रहा है और आप या नए प्रीमियम अवतार में भारतीय मार्केट में गर्दा मचाने को तैयार है अगर आप भी स्कूटर लेने की सोच रहे हैं तो हो सकता है यह स्कूटर आपके लिए बेहतरीन साबित हो तो चलिए इसी स्कूटर के बारे में थोड़ा विस्तार से देख लेते हैं।
Suzuki Access 125 इंजन
Suzuki Access 125 के इंजन की बात करें तो कंपनी ने इसके इंजन पर काफी काम किया है और इस स्कूटर में आपको 124 सीसी का फोर स्ट्रोक एक सिलेंडर एयर कूल्ड इंजन मिलता है।
इसके साथ ही इस स्कूटर का इंजन @6500 आरपीएम पर 8.42 ps का पावर और @5000 आरपीएम पर 10.2 nm का मैक्सिमम टॉर्क जनरेट करता है।
शहर की ट्रैफिक बड़ी सड़कों पर यह स्कूटर काफी आसानी से कंट्रोल होती है और आपको स्मूथ ड्राइविंग का अहसास करवाती है। सुजुकी के इस स्कूटर में रिफाइंड इंजन मिलता है जो काफी टिकाऊ तो है ही उसके साथ-साथ आपको सर्विस करने की चिंता बार-बार नहीं रहती है और इसकी परफॉर्मेंस भी काफी अट्रैक्टिव है
Suzuki Access 125 सुकून भरा माइलेज
Suzuki Access 125 के इस स्कूटर में आपको माइलेज के मामले में कोई निराश नहीं मिलती है और आपको इस स्कूटर में 45 किलोमीटर प्रति लीटर का माइलेज आसानी से मिल जाता है जो कि देखा जाए तो डेली रूटीन के हिसाब से यह एक बेहतरीन आंकड़ा है और खासकर लंबी दूरी के लिए भी या स्कूटर आपके लिए बेस्ट साबित हो सकता है।
Suzuki Access 125 फीचर्स
Suzuki Access 125 के फीचर्स की बात करें तो यह स्कूटर सिंपल लुक के साथ-साथ क्लासिक लुक जैसा दिखता है इसका हर डिजाइन हर उम्र के लोगों के लिए बेहतरीन और लोग इसे आसानी से पसंद करते हैं। यही वजह है की स्कूटर स्टूडेंट से लेकर ऑफिस जाने वाले प्रोफेशनल के लिए बेहतरीन है
इतना नहीं इस स्कूटर में आपको एक शानदार अंदर सेट स्टोरेज मिलता है जिसमें आपको छोटा-मोटा सामान रखने के लिए काफी सुविधाजनक है इसके साथ इसका ब्रेकिंग सिस्टम भी काफी शानदार है इस स्कूटर के सामने और पीछे दोनों तरफ ड्रम ब्रेक मिलते हैं जिससे आप इस स्कूटर को आसानी से कंट्रोल कर सकते हैं
Suzuki Access 125 कीमत भी 1 लाख से नीचे
सुजुकी की स्कूटर के कीमत भी ज्यादा नहीं है इस स्कूटर के जो फीचर्स है वह काफी बढ़िया दिए गए हैं और आपको बताते हैं इसकी जो शुरुआती कीमत है एक्स शोरूम प्राइस दिल्ली 82900 है और ऑन रोड इसकी कीमत आपको लगभग 98,000 के आसपास पड़ जाती है हालांकि राज्यों के हिसाब से कीमतों में थोड़ा बहुत बदलाव आपको देखने को मिल सकता है।
Suzuki Access 125 सफर का सच्चा साथी
Suzuki Access 125 आपका सफर का सच्चा साथी बन सकता है क्योंकि अंदर स्टोरेज बेहतरीन होने का साथ-साथ सामने फुट रेस्ट पर भी अब छोटा-मोटा सामान ढो सकते हैं। और आपको यह अंडर बजट में भी मिल जाएगा।
Disclaimer
हमने आर्टिकल की जानकारी बहुत सारे स्रोतों के माध्यम से इकट्ठी करके आपके सामने रखा है और हमने कोशिश किया है इसके बारे में आपको बताने के लेकिन हम यहां स्पष्ट करना चाहते हैं कि अगर आप यह स्कूटर लेना चाहते हैं तो आप अपने नजदीकी डीलरशिप या या नीचे दिए गए लिंक पर जाकर क्लिक करें और भी अच्छी तरीके से जानकारी ले लें धन्यवाद (full information Suzuki Access 125)
Post a Comment