bajaj pulsar N 160 सिर्फ बाइक नही युवाओं की दिल की धड़कन है।

 bajaj pulsar N 160 

 bajaj pulsar N 160 भारत में हो तो ऑटोमोबाइल मार्केट एक बड़ा  बाजार है और हर एक कंपनी को बीच में होड़ लगी हुई है की अपनी अपनी शानदार बाइक को भारतीय मार्केट में रिवील करें। लेकिन आपको बता दे भारतीय मार्केट में युवाओं का क्रेज स्पोर्ट्स बाइक की तरफ काफी बड़ा है जिसकी वजह से केटीएम, बजाज,  हीरो,होंडा, टीवीएस,एनफील्ड जैसे कंपनियों के बीच में टकराव जारी है।



 और इन सब कंपनियों के बीच में अगर आप भी कंफ्यूज हैं की कौन सी बाइक आपके लिए परफेक्ट रहेगी तो आज हम इस आर्टिकल के जरिए bajaj pulsar N 160 के बारे में पूरी जानकारी ले हैं हो सकता है अगर आप बाइक लेने की सोच रहे हो तो आर्टिकल आपके काम आ जाए तो चलिए हम जरा विस्तार से इसके बारे में जान लेते हैं

इंजन बेजोड़ लुक धांसू

 bajaj pulsar N 160 के इंजन के बारे में बात करें तो बजाज कि यह  बाइक स्टाइलिश दिखती है और परफॉर्मेंस के मामले में भी काफी सुपर है। इस बाइक में आपको 164.82 सीसी का दमदार इंजन मिलता है जो 15.68 bhp की मैक्स पावर और 14.65  NM का अधिकतम टॉर्क जेनरेट करता है। 



इस बाइक की टॉप स्पीड 120 किलोमीटर प्रति घंटा की है जो परफॉर्मेंस के मामले में काफी बेहतरीन है या बाइक उबड़ खाबड़ रास्तों से लेकर शहर की सड़कों पर ट्रैफिक या हाईवे पर भी अपना बेहतरीन रिस्पॉन्स देती है जो  राइडर के लिए शानदार एक्सपीरियंस का अनुभव देता है। 



स्ट्रांग सस्पेंशन और चेचिस

 bajaj pulsar N 160 मैं आपको इस तरीके का शानदार डिजाइन देखने को मिलता है कि रास्ते कितने भी खराब हो चलने वाले को झटका महसूस नहीं होगा और इस बाइक में आपके सामने की तरफ टेलीस्कोप 31 मिली मीटर का सस्पेंशन और पीछे की तरफ मोनोशॉक की नाइट्रॉक्स सस्पेंशन मिलता है जिस बाइक को संतुलित करने के लिए महत्वपूर्ण योगदान देते हैं सबसे बड़ी बात यह है कि रियर सस्पेंशन में प्री लोड एडजस्टमेंट का विकल्प भी है जिसे आप यानी राइडर अपनी सुविधा के अनुसार सेटिंग कर सकता है।


धांसू ब्रेकिंग सिस्टम

इस बाइक में सुरक्षा का ध्यान रखते हुए कंपनी की तरफ से सिंगल चैनल ABS सिस्टम दिया गया है जो हर ब्रेकिंग मोमेंट पर शानदार है सामने की तरफ आपको 280 मिली मीटर का डिस्क ब्रेक और दो पिस्टन कैलीपर के साथ इसको लैस किया गया है जो तेज रफ्तार में भी बेहतरीन कंट्रोल बना कर रखता है। 


अमेजिंग डाइमेंशन से लैस

 bajaj pulsar N 160 को अमेजिंग डायमेंशन के साथ लैस किया गया है इस बाइक का वेट 152 किलोग्राम है और इसमें 795 मिलीमीटर की सीट हाइट और 160 मिनी का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है वही इस बाइक में 14 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलता है जो लॉन्ग राइड लिए काफी शानदार है कुल मिला जुला के कह सकते हैं की आपको डेली ऑफिस जाना हो या वीकेंड ट्रिप पर निकलना हो 14 लीटर का फ्यूल टैंक कैपेसिटी आपके लिए बहुत ही परफेक्ट है। 


बेहतरीन फीचर्स से लैस

 bajaj pulsar N 160 मैं आपको शानदार सेमी डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल दिया गया है इसके साथ आपको रियल टाइम माइलेज इंडिकेटर मिलता है इसके साथ इसमें यूएसबी चार्जिंग पोर्ट, साड़ी गार्ड जैसे सुविधा दी गई है जो इस बाइक को सुरक्षित बनाते हैं इसके साथ इसमें आपको एलईडी हेडलाइट डीआरएल जैसे फीचर्स को भी अपडेट किया गया है। 



भरोसेमंद सर्विस शेड्यूल लंबी वारंटी के साथ

बजाज की बाइक में आपको 5 साल या 75000 किलोमीटर तक की स्टैंडर्ड की वारंटी मिलता है जो इस बाइक की क्वालिटी और ड्युरेबिलिटी को काफी मजबूत करती है इसके अलावा सर्विस शेड्यूल भी काफी बेहतरीन होता है जिससे मेंटेनेंस आसान और बजट फ्रेंडली रहता है कुल मिला जुला कर कह सकते हैं कि बजाज में अपने बाइक को बनाने में काफी मेहनत किया है जो कस्टमर के लिए परफेक्ट साबित हो रही है। 


युवा पीढी के लिए बेहतर विकल्प

अगर आप इस तरह की बाइक लेने की सोच रहे हैं हो सकता है या बाइक आपके लिए बेहतर विकल्प हो उसकी कीमत इससे शानदार ऑप्शन बनती है और इसकी पिक्चर्स इसके परफॉर्मेंस सेगमेंट की सबसे खास बाइक में से एक बनती है


 bajaj pulsar N 160 price

 bajaj pulsar N 160 एक कीमत की बात करें तो इस बाइक की कीमत एक्स शोरूम दिल्ली में लगभग 1 लाख 45 हजार रुपए के आसपास पड़ेगी वहीं अगर आप इसे ऑन रोड देखेंगे तो 1,60,000 आपको लगभग पे करना पड़ेंगे।





Disclaimer

इस आर्टिकल को हमने कई स्रोतों के माध्यम से अध्ययन करके लिखा है और हमारी कोशिश रही है की आपको इसके बारे में सही और सटीक जानकारी दिया जाए हो सकता है इसमें आपको थोड़ा बहुत अंतर देखने को मिले इसके लिए हम आपको राय देते हैं

 कि अगर आप यह बाइक लेने की सोच रहे हैं तो आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाएं या नीचे दिए गए इस लिंक पर क्लिक करके पूरी जानकारी आप ले सकते हैं धन्यवाद



इसे भी पढे





टिप्पणियाँ