KTM DUKE 200 नौजवानों की पहली पसंद और पावर और परफॉर्मेंस मैं सब का बाप
KTM 200 DUKE
इस आर्टिकल में हम KTM 200 DUKE की बात करने वाले हैं केटीएम की बात करें तो इस कंपनी की बाइक युवाओं की पहली पसंद है और जब भी स्पोर्ट्स बाइक की बात होती है तो पावर और परफॉर्मेंस के साथ-साथ चीपेस्ट बाइक में KTM 200 DUKE का नाम युवाओं के जबान पर पहले आता है.
जैसा कि आप लोग जानते हैं इस बाइक की टॉप टेक्नोलॉजी दमदार परफॉर्मेंस और बेहतरीन इंजीनियरिंग इस बाइक को काफी अट्रैक्टिव बनती है इसलिए यह बाइक युवाओं के दिल पर राज कर रही है यह बाइक पहली नजर में आपको भा जायेगी। अगर आप इस बाइक को लेना चाहते हैं हम यहां पर इसके बारे में कुछ अपडेट्स देने वाले हैं जो आपके काफी काम आएगी।
सेफ्टी के मामले में कोई समझौता नहीं
आपको बता दें KTM 200 DUKE सेफ़्टी मामले में काफी आगे है और जब बात तेज रफ्तार की होती है तो सेफ्टी के लिए ब्रेकिंग सबसे ज्यादा जरूरी होता है इस बाइक में आपको डुएल चैनल ABS सिस्टम मिलता है जो की ब्रेकिंग के लिए काफी जरूरी है यह बाइक आपकी हर RIDE को काफी सेफ बनाता है इसमें आगे की तरफ आपको 300 mm का डिस्क ब्रेक 4 पिस्टन कैलीपर जो इसे जबरदस्त स्टॉपिंग पावर देता है आप शहर में हो या हाईवे में इस ब्रेकिंग सिस्टम की वजह से इस बाइक पर आपका कंट्रोल हमेशा बना रहता है।
KTM 200 DUKE performance
KTM 200 DUKE के परफॉर्मेंस की बात करें तो इसका इंजन काफी दमदार है इसमें आपको 199.5 सीसी का दमदार इंजन मिलता है जो की 24.67 Bhp की मैक्स पावर 10,000 आरपीएम पर और 19.3 nm का टार्क और 8,000 आरपीएम पर जनरेट करता है वही इस बाइक स्टार्टिंग सिस्टम भी काफी अच्छा है।
इसका पावरफुल थ्रोटल रिस्पांस और रेसिंग साउंड आपको एक अलग ही अनुभव देता है और इतना ही नहीं हाईवे पर यह बाइक 140 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से स्पीड पकड़ सकती है जो इस बाइक को सिर्फ तेजी नहीं बल्कि एक्साइटमेंट से भरपूर बनाता है।
KTM 200 DUKE का सस्पेंशन बेहतरीन, राइडिंग कंफर्ट के लिए शानदार तालमेल
KTM 200 DUKE मे आपको मिलता है शानदार WP APEX USD फ्रंट हॉर्स और 10 स्टेप एडजेस्टेबल रेयर मोनोसेक्ड सस्पेंशन इसकी राइट को काफी बेहतर बनाते हैं यह बाइक ऊपर खबर रास्ते है और बिना झटका दिए आपको कंफर्टेबल होने का अनुभव कराती है।
परफेक्ट डाइमेंशन और टेक्नोलॉजी
इस बाइक के डाइमेंशन की बात करें तो आपको यह बाइक 159 किलोग्राम के कर्बवेट के साथ मिलती है देखा जाए तो या ना ज्यादा भारी है और ना ज्यादा हल्का है इस बाइक में आपको 822 एमएम की सीट हाइट 155 mm का ग्राउंड क्लीयरेंस मिलता है और 13.4 लीटर की फ्यूल टैंक कैपेसिटी मिलती है।
रख रखाव और सर्विस में भी बेस्ट
KTM 200 DUKE चलाने के लिए बेस्ट है और उसके साथ साथ इसके सभी चैनल को भी बड़े सोच समझकर कंपनी द्वारा प्लान किया गया है इस बाइक की पहली सर्विस आपको 1000 किलोमीटर पर 45 दिन में मिलती है और दूसरी सर्विस 85000 किलोमीटर 150 दिन पर मिलती है और एक तीसरी सर्विस 16000 किलोमीटर 240 दोनों पर मिलती है जिससे मेंटेनेंस का रिजल्ट काफी हद तक काम हो जाता है
और उसके साथ आपको बता दें की 2 साल में 30000 किलोमीटर के वारंटी भी इस बाइक को काफी भरोसेमंद बनती है अगर आप इस तरह की कोई बाइक चाहते हैं जो स्टाइलिश और टेक्नोलॉजी में बेहतर हो और हर राइट पर आपको स्पेशल फील कर दे तो Ktm की यह बाइक आपके लिए काफी जबरदस्त है और लंबे राइटिंग के लिए आपके लिए बिल्कुल परफेक्ट है
Disclaimer
KTM 200 DUKE यह जानकारी आपको केवल सामान्य जानकारी के लिए दिया गया है अगर आप यह बाइक लेने का मन बना चुके हैं तो और भी ज्यादा जानकारी के लिए दिए गए इस लिंक पर क्लिक करें और इसके बारे में पूरी जानकारी प्राप्त करें या आप अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर इस बाइक के बारे में और ज्यादा जानकारी प्राप्त कर सकते हैं धन्यवाद (full information ktm 200 DUKE)
इसे भी पढे
Post a Comment