BITSAT Hall ticket 2025 out: Birla Institute of Technology and Science (BITS) Pilani के द्वारा ली जाने वाली Birla Institute of Technology and Science admission test (BITSAT) की परीक्षा के हॉल टिकट को डाउनलोड करने का लिंक आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया गया है।
जो भी परीक्षार्थी इस परीक्षा के लिए आवेदन किए थे वह अपना हॉल टिकट आधिकारिक वेबसाइट से जाकर डाउनलोड कर सकते हैं और इस परीक्षा में शामिल हो सकते हैं।
हम यहां पर BITSAT के परीक्षा के हॉल टिकट को डाउनलोड करने की पूरी प्रक्रिया के बारे में विस्तार से बता रहे हैं और इसके साथ ही यहां पर डायरेक्ट आधिकारिक वेबसाइट का लिंक भी दे रहे हैं जहां से आप आसानी से परीक्षा में शामिल होने वाला उम्मीदवार और अपने लिए हॉल टिकट डाउनलोड कर पाएंगे।
इस परीक्षा में शामिल होने वाले उम्मीदवारों को अपनी तैयारी सिलेबस के अनुसार ही करनी चाहिए और पुराने प्रश्न पत्रों के द्वारा प्रैक्टिस करते रहना चाहिए जिससे की परीक्षा में पूछे जाने वाला प्रश्न उनके लिए आसान हो और सही तरीके से और सही नंबरों से पास हो सके।
BITSAT exam overview
- Exam conducting body:- Birla Institute of Technology and Science (BITS) Pilani
- Exam name:- Birla Institute of Technology and Science Admission Test (BITSAT)
- Admit card availability:- 23 Mai 2025 (session 1)
- Exam date:- 26 May 2025-30 May 2025 ( session 1)
- Result date: after exam
- Official website:- bitsadmission.com
How to download BITSAT hall ticket
BITSAT HALL Ticket को डाउनलोड करने के लिए निम्नलिखित प्रक्रिया को फॉलो करना है जो इस प्रकार है
- सबसे पहले BITS pilani की आधिकारिक वेबसाइट पर जाना है
- इसके बाद होम पेज पर दिए गए नोटिफिकेशन section पर जाकर क्लिक करें।
- अब आपको BITSAT 2025 Exam Hall ticket कलिंग पर क्लिक करना होगा।
- उसके बाद यहां पर मांगी जाने वाली सारी सूचनाओं को भरकर सबमिट करना होगा
- अब आपके स्क्रीन पर एक हॉल टिकट आ जाएगा जिसको आप डाउनलोड करके प्रिंट निकाल कर रख सकते हैं।
DIRECT LINK TO DOWNLOAD BITSAT Hall ticket 2025
DETAILS Mentioned In hall ticket
हॉल टिकट पर दी जाने वाली सूचनाओं के बारे में जानकारी कुछ इस प्रकार से हैं
- उम्मीदवार का नाम
- रोल नंबर
- फोटो
- सिग्नेचर
- जन्मतिथि
- परीक्षा का दिन
- परीक्षा की तारीख
- परीक्षा का समय
- परीक्षा केंद्र का पता और परीक्षा से संबंधित महत्वपूर्ण सूचना
Disclaimer
BITSAT Hall ticket 2025 यह जानकारी हमने विभिन्न स्रोतों के माध्यम से इकट्ठा करके लिखा है और हमने कोशिश किया है कि आपको सटीक और सही जानकारी दें और भी इस तरह की जानकारी के लिए आप हमारी वेबसाइट को फॉलो कर सकते हैं धन्यवाद
इसे भी पढे
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें