Royal look बेजोड़ फीचर्स के साथ आई 20.20 लाख रुपए की Indian Chief Dark Horse

भारतीय मार्केट में वैसे तो बहुत सारी क्रूजर बाइक है जो भारतीय मार्केट में अपना जलवा बिखेर रहे हैं लेकिन आज हम ऐसे बाइक की बात करने जा रहे हैं जो रोड पर चलते ही आपका ध्यान अपनी ओर खींच लेगा । जी हां उसे बाइक का नाम है Indian Chief Dark Horse। यह बाइक एक शानदार बाइक है


 और इसे आप रॉयल और दमदार भी कर सकते हैं इस बाइक का कुल वजन 304 किलो है और यह उन लोगों के लिए बनी है जो अपने स्टाइल और शौक में कभी समझौता नहीं करते। 




रॉयल लुक और मस्कुलर डिजाइन

Indian Chief Dark Horse का डिजाइन अलग अंदाज में आपका दिल जीत लेता है इसकी बॉब्ड रेयर फीडर ड्यूल एग्जास्ट पाइप्स और शानदार एलइडी लाइट्स इस गाड़ी को एक मस्कुलर क्रूजर की पहचान दिलाते हैं। इसमें आपको 15.1 लीटर का फ्यूल टैंक मिलता है जो लंबी यात्राओं के लिए स्पेशल डिजाइन किया गया है और यह बाइक तीन खूबसूरत कलर ऑप्शन में भारतीय मार्केट में उपलब्ध है जो इस प्रकार से है black smoke, steel Grey, और alumina Jade smoke। 

दमदार इंजन की ताकत



Indian Chief Dark Horse मैं आपको 1890 सीसी का ट्विन सिलेंडर एयर कूल्ड bs6 इंजन मिलता है। जो 162nm का मैक्स टार्क सिर्फ 3200 Rpm पर देता है। यह इंजन न केवल ताकतवर है बल्कि स्मार्ट भी है क्योंकि इसमें रेयर सिलेंडर D- activation जैसे फीचर मौजूद है


 जो राइड  को काफी शानदार बनाते हैं उसके साथ ही इस बाइक में आपको सिक्स स्पीड गियर बॉक्स का ऑप्शन मिलता है जो सड़कों पर बेधड़क दौड़ने के लिए जबरदस्त है। 


एडवांस्ड फीचर्स से लैस

Indian Chief Dark Horse मैं आपको टेक्नोलॉजी का बेहतरीन इस्तेमाल देखने को मिलता है इसमें मौजूद Ride Command system एक डिजिटल IPS टच स्क्रीन के जरिए ऑपरेट होता है और इसमें बाइक से जुड़ी हर जानकारी नेविगेशन कॉल, मैसेज,और बहुत कुछ मिलता है।

 ब्लूटूथ और यूएसबी कनेक्टिविटी इसे एक स्मार्ट बाइक बनाते हैं साथ ही इसमें आपको  ABS, Cruise control, और तीन राइड मोड, स्पोर्ट्स, स्टैंडर्ड, और टूर मिलता है जो हर राइड को स्पेशल बनाते हैं। 



सस्पेंशन और ब्रेकिंग आपको और अधिक सुरक्षित बनाते हैं

इस भारी भरकम बाइक को संभालने के लिए इसमें फ्री लोड एडजेस्टेबल रेयर शॉप और 46 mm का फ्रंट फोर्स का सपोर्ट मिलता है इसके साथ ही इसमें आपको 300 mm के डुएल डिस्क ब्रेक्स, और ट्यूबलेस टायर मिलते हैं जो हर तरह की सड़कों पर परफेक्ट कंट्रोल देते हैं

इसे भी पढ़े












टिप्पणियाँ