महंगाई की इस दौर में हर किसी का बजट ढीला हो चुका है और लोग चाहते हैं की अच्छी बजट में एक अच्छी गाड़ी ले ले जो हर रास्ते पर चल सके चाहे वह रास्ता बढ़िया हो या पहाड़ी हो या उबड़ खाबड़ हो वह गाड़ी हर जगह फिट बैठे। तो चलिए जान लेते हैं की Suzuki Maruti Zimny क्या ऐसी गाड़ी है
जो आपकी उम्मीदों पर बिल्कुल खरा उतरेगी लुक डिजाइन फीचर्स कीमत सभी चीजों के विस्तार से चर्चा करेंगे और हो सकता है अगर आप कोई गाड़ी लेने का प्लान कर रहे हैं तो यह आर्टिकल आपके लिए काफी उपयोगी हो।
Suzuki Maruti Zimny का इंजन दमदार और बेहतरीन
Suzuki Maruti Zimny के इंजन की हम बात करें तो मारुति सुजुकी के इस गाड़ी में आपको 1462 सीसी का पेट्रोल इंजन मिलता है जो ताकत के मामले में काफी पावरफुल है इसका इंजन 6000 आरपीएम पर 103 bhp का मैक्सिमम पावर और 4000 आरपीएम पर 134.2 nm का टार्क जेनरेट करता है।
यह ऑफ रोडिंग के लिए काफी जबरदस्त है टेढ़े मेढ़े रास्ते पर भी यह गाड़ी आपको एक बेहतर एक्सपीरियंस देती है सुजुकी मारुति जिम्नी में आपको ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन की सुविधा मिलती है जिसकी वजह से अगर आप ट्रैफिक में भी फसे हैं तो ड्राइविंग आपको थकाउ नहीं लगेगी।
Suzuki Maruti Zimny कंफर्ट और फीचर्स का जबरदस्त मेल
Suzuki Maruti Zimny की बात हो और कंफर्ट के साथ-साथ इसके फीचर्स की चर्चा ना हो ऐसा कैसे हो सकता है आपको बताते हैं इस गाड़ी में चार लोगों की बैठने की सुविधा दी गई है और लंबी ड्राइविंग के लिए या कहिए लंबे सफर के लिए इसके सेट को काफी अच्छे से डिजाइन किया गया है
जिससे आपको लंबी यात्रा में थकान नहीं होती है इस गाड़ी में आपको 211 लीटर का बूट स्पेस 40 लीटर का फ्यूल टैंक और इसके साथ ही ऑफ रोड एडवेंचर्स के लिए जबरदस्त कई शानदार फीचर्स मिलते हैं आपको बता दे कंपैक्ट साइज की वजह से या शहरों में ट्रैफिक के बीच आसानी से निकल जाती है और इसकी मजबूत बॉडी आपको सेफ्टी का भी बेहतर एहसास कराती है।
धांसू डायमेंशन
Suzuki Maruti Zimny क्या डाइमेंशन की बात करें तो इस गाड़ी की लंबाई 3985 mm चौड़ाई 1645 mm ऊंचाई 1720 mm मिलता है इसमें सीटिंग कैपेसिटी चार लोगों की है और ग्राउंड क्लीयरेंस 210 mm का मिलता है तो 2590 mm का इसमें दिया गया है और इस गाड़ी का कर्व वेट जो है 1205 किलोग्राम है ग्रॉस वेट 1545 किलोग्राम दिया गया है ।
Suzuki Maruti Zimny की कीमत
Suzuki Maruti Zimny की कीमत के बारे में बात करें तो इतनी सारी खूबियां इस गाड़ी में मिलती है जिसे देखकर ऐसा नहीं लगता कि इस गाड़ी कीमत फीचर्स के हिसाब से ज्यादा है आपको बता दे भारत में मारुति जिम्नी की एक्स शोरूम कीमत 12.75 लाख रुपए से शुरू होती है जो 14.96 लाख तक जाती है
आपको बता दें यह गाड़ी इस रेंज में शानदार परफॉर्मेंस माइलेज और स्टाइल का एक खास कोंबो है जिससे यह सुजुकी के सेगमेंट में काफी खास बन जाती है अगर आप ऐसी एडवेंचर गाड़ी लेने की सोच रहे हैं हो सकता है आपके लिए बेहतर विकल्प साबित हो
Suzuki Maruti Zimny शानदार सेफ्टी फीचर से लैस
अगर इस गाड़ी के लुक और फीचर के साथ-साथ सेफ्टी के ऊपर नजर डालें तो इसमें आपको कंपनी की तरफ से कई सारे बेहतरीन या बोल सकते हैं लल्लनटॉप धांसू जबरदस्त फीचर्स मिलते हैं इसमें आपको एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम,ब्रेक असिस्ट,सेंट्रल लॉकिंग,के साथ-साथ 6 एयर बैग का ऑप्शन मिलता है इसके साथ इसमें बहुत सारे छोटे-छोटे बेहतरीन सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं जो आपकी यात्रा को काफी सुरक्षित बनाते हैं।
Disclaimer
यह आर्टिकल विभिन्न स्रोतों के माध्यम से आपके लिए यहां लेकर आए हैं हो सकता है कि इसमें आपको थोड़े बहुत ऊपर नीचे जानकारी मिले इसके लिए अगर आपकी गाड़ी लेने की सोच रहे हैं तो अपने नजदीकी डीलरशिप पर जाकर पूरी जानकारी लें या नीचे दिए गए लिंक पर क्लिक करके आप पूरी जानकारी ले सकते हैं धन्यवाद
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें