Breaking News

प्रधानमंत्री ने लॉंच किया डिजिटल स्वास्थ्य मिशन योजना. पढ़िये विस्तार से

डिजिटल स्वास्थ्य मिशन योजना लांच 

प्रधानमंत्री मोदी ने आज डिजिटल स्वास्थ्य मिशन योजना लॉन्च कर दिया है Ayushman bharat digital mishan  को प्रधानमंत्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिये लांच कर दिया है 

हर नागरिक के पास अब होगा हेल्थ ID CARD 

Ayushman bharat digital mishan द्वारा हर भारतीय के पास अपना हेल्थ ID CARD होगा। यह कार्ड पूरी तरह से डिजिटल होगा और इसका लुक देखने मे आधार कार्ड के जैसा होगा। इस कार्ड पर भी एक तब होगा, जैसा कि आपके आधार कार्ड पर होता है।

इसी नम्बर की बजह से स्वास्थ्य के क्षेत्र में ब्यक्ति की पहचान की जाएगी। जैसा कि प्रधानमंत्री जी ने कहा था कि अभी तक लोगों को अपना इलाज कराने के लिए अपना पूरा इतिहास लेकर जाना पड़ता था लेकिन अब ऐसा नही रहेगा। और इस सुविधा की बजह से डॉक्टर भी आसानी से आपके रिकॉर्ड ट्रैक कर लेंगे।

प्रधानमंत्री जी ने कहा की  Ayushman bharat digital mishan योजना भारत की इतिहास में एक क्रांतिकारी परिवर्तन साबित करेगी।

कैसे बनवाये हेल्थ ID CARD 
इस हेल्थ कार्ड को आप कम्युनिटी हेल्थ सेंटर, पब्लिक हॉस्पिटल, हेल्थ एंड वेलनेस सेंटर से आपका हेल्थ कार्ड बन सकता है
आप इसे इस वेबसाइट पर https://healthid.ndhm.gov.in/register जाकर भी खुद के रिकार्ड्स रजिस्टर कर के अपनी हेल्थ आईडी कार्ड बनवा सकते है


ईस हेल्थ कार्ड से फायदा क्या होगा
यह हेल्थ कार्ड बन जाने के बाद मरीजों को डॉक्टर के पास फ़ाइल ले जाने के झंझट से मुक्ति मिल जाएगी । अस्पताल मरीज की हेल्थ यूनिक आईडी देखकर उसका पूरा डेटा निकाल सकेंगे। और इसके आधार पर मरीज का इलाज शुरू होगा। इस कार्ड से ये भी पता चल जाएगा की हेल्थ कार्ड धारक को किस किस योजना का लाभ मिल रहा है



Ayushman bharat digital mishan हेल्थ आईडी कार्ड के लिए क्या चीज जरूरी रहेगी।

* जिस ब्यक्ति की हेल्थ आईडी बनेगी उसका मोबाइल नंबर और आधार कार्ड लगेगा।
* आधार कार्ड और मोबाइल नम्बर की मदद से आपका यूनिक हेल्थ आईडी कार्ड बनेगा।
* इसके लिए सरकार एक डिपार्टमेंट बनाएगी जो सभी व्यक्तियों का डेटा इकठ्ठा करेगी।
* जिस ब्यक्ति की हेल्थ आईडी बनेंगी उसे हेल्थ अथॉरिटी से मंजूरी मिलने के बाद आगे का प्रोसेस किया जाएगा।







कोई टिप्पणी नहीं