मोबाइल से पीएफ के पैसे कैसे निकाले, how to withdraw EPF through mobile?
मोबाइल से पीएफ के पैसे कैसे निकाले, how to withdraw EPF through mobile in Hindi
how to withdraw EPF through mobile in Hindi
|
मोबाइल से पीएफ के पैसे कैसे निकाले, how to withdraw EPF through mobile in Hindi |
मोबाइल से पैसे कैसे निकाले? How to withdraw EPF Through mobile?
आपको बता दे अगर आपको मोबाइल से पीएफ के पैसे निकालने है तो आपको एक मोबाइल एप्प की जरूरत पड़ेगी, जिसका नाम है उमंग एप्प। आप इस एप्प को प्ले स्टोर से या एप्पल के एप्प स्टोर से इंस्टाल कर सकते है उसके बाद पीएफ निकालने की प्रक्रिया कुछ इस तरीके से करनी होगी ।
STEP 1
आपको अपने मोबाइल में बताए गए उमंग एप्प को खोलना होगा, उसके बाद आप उसमे MPIN या OTP नंबर की मदद से लॉगिन हो जाइए। जब आप उमंग एप्प के सर्च बॉक्स में EPFO लिखेंगे तो उसका लोगो आपको दिखाई देगा। उस पर आपको क्लिक कर देना है।
STEP 2
अब आपको आगे EPFO की कई सर्विसेज के ऑप्शन दिखेंगे, इनमे से आपको एम्प्लाई सेंट्रिक (employee centric) पर क्लिक करना है। जो ऑप्शन आते है, उनमे से एक ऑप्शन raise claim पर क्लिक कर देना है। पर इसमे आपको एक बात का ख्याल रखना है कि raise claim के थोड़ा राइट साइड में ही क्लिक करे, नही तो आपकी प्रक्रिया आगे नही बढ़ेगी।
STEP 3
STEP 4
मोबाइल से पीएफ के पैसे कैसे निकाले, how to withdraw EPF through mobile in Hindi |
STEP 5
लेकिन इसमे बैंक अकॉउंट का सामने का बॉक्स खाली दिया रहता है इसमे आपको अपना वह बैंक अकाउंट नंबर डालना होता है, जो आपके पीएफ अकाउंट और UAN अकाउंट से लिंक हो। और आपके बैंक अकॉउंट नंबर डालने के बाद NEXT का जो बटन होता है ओ ब्लू कलर का हो जाएगा। अब आपको उसपर क्लिक करना है।
मोबाइल से पीएफ के पैसे कैसे निकाले, how to withdraw EPF through mobile in Hindi |
अब आपको अगली स्क्रीन पर आपका अंतिम जॉब वाला EPF अकाउंट नंबर दिखेगा। जिसमे आपके पीएफ से रिलेटेड निम्नलिखित जानकारियां मिलेगी। जैसे कि
- DOJ Employees 'provident fund (ईपीएफ अकाउंट शुरू होने की तारीख)
- DOJ Employee pension scheme ( ईपीएफ पेंशन अकाउंट शुरू होने की तारीख)
- DOE Employees' provident fund ( जॉब छोड़ने की तारीख)
- इन सभी को चेक करके सबसे अंत मे मौजूद Next button पर क्लिक कीजिए।
Step 7
Step 8
Form15 G या FORM 15H
अगर आपने जॉब केवल 5 साल से कम किया है और पीएफ की रकम 50 हजार से अधिक है तो टीडीएस कटौती रोकने के लिए फार्म 15G जिनकी उम्र 60 साल से कम है उन्हें जमा करना होगा।
अब आपको अंत मे सबसे नीचे मौजूद गेट आधार ओटीपी (get aadhar otp) का ऑप्शन मिलेगा जिस पर आपको क्लिक कर देना है फिर आपके मोबाइल नम्बर पर ओटीपी आएगा, उसके बाद ओटीपी बॉक्स वाले ऑप्शन में फील करके submit वाले बटन पर क्लिक कर दे।
इसी के साथ आपकी पीएफ निकालने की पूरी प्रक्रिया कम्पलीट हो जाएगी। और आपको एक क्लेम रेफरेंस नम्बर (claim reference number) मिल जाएगा। आप उस CRN नम्बर की मदद से आप अपनी क्लेम पर हुई सारी प्रक्रिया को चेक कर सकते है
मोबाइल से पीएफ निकालने की कुछ आवश्यक शर्तें
आपके फोन में उमंग एप्प इंस्टाल होना चाहिए साथ ही आधार से लिंक भी कर ले। आपका UAN नंबर एक्टिव होना चाहिए, और साथ UAN नंबर आपके आधार से लिंक होना चाहिए।
आपके पास ईपीएफ अकाउंट/UAN से लिंक बैंक अकाउंट की चेक या पासबुक की स्कैन कॉपी रहना चाहिए। आपके पीएफ अकॉउंट का KYC डिटेल्स कम्पलीट रहने चाहिए।
ईपीएफ क्लेम का स्टेटस कैसे चेक करें
तो चलिये दोस्तों अब ये भी जान लेते है कि आपने पीएफ का जो क्लेम किया है उसकी प्रकिया कहा तक पहुची है। तो नीचे कुछ स्टेप्स दिए गए है उनको फॉलो कीजिये और चेक कर लीजिए।
- उमंग एप्प को ओपन करिए, और सर्च करिए EPFO
- Employee centric service पर क्लिक कीजिए
- ट्रैक क्लेम (track claim) का ऑप्शन दिखेगा, क्लिक कीजिये।
- अपना UAN नंबर डाले और नीचे गेट ओटीपी के बटन पर क्लिक करे।
अब आपके मोबाइल पर 6 अंको का ओटीपी नम्बर आएगा, उसे फील कर दीजिए और सबमिट करिए, अब आपकी मोबाइल की स्क्रीन पर आपके पीएफ क्लेम के सारे डिटेल्स दिखने लग जाएंगे। जैसे कि claim type, tracking id, claim date, claim status, etc..।
मुझे आशा है कि आपको हमारे लेख को पढ़कर मोबाइल से ईपीएफ निकालने का पता लग चुका होगा। अगर आप हमें कुछ सुझाव देना चाहते है तो बेझिझक दे सकते है हम कोशिश करेंगे उस पर खरा उतरने की। धन्यवाद 🙏
कोई टिप्पणी नहीं