Breaking News

लॉकडाउन के बाद क्या ट्रेने चलेंगी | रेलवे के ट्विट के बाद आई सच्चाई सामने

क्या ट्रेने चलेगी 

भारत  सरकार ने लॉकडाउन की बढ़ने  की उड़ती अफवाहों पर अंकुश लगाते हुए ये स्पष्ट कर दिया की 14 अप्रैल के बाद लॉकडाउन नहीं बढ़ाएं जायेंगे | लेकिन लोगो के मन में अभी भी ये डर सता रहा है की क्या सच में लॉकडाउन खुलेंगा हालाँकि रेलवे ने 15 अप्रैल से टिकटों की बुकिंग ऑनलाइन शुरू तो कर दी है 



इसके बजह से ये अफवाहें भी जोर पकड़ने लगी है की 15 अप्रैल से ट्रेने पूर्ण रूप से संचालित होने लगेगी |  लोग इसके तैयारी भी कर चुके है क्योंकि आप अगर irctc की वेबसाइट पर जाकर अप्रैल की टिकट बुक करना चाहे तो आपको वेटिंग ही मिलेगा |  


रेलवे के ट्विट के बाद आई सच्चाई सामने 



लेकिन तमाम इन अटकलों के बिच रेलवे  ने एक ट्वीट किया है  जिसमे ये स्पष्ट कहा गया है की अभी तक हमने कोई अंतिम निर्णय नहीं लिया है रेल सेवा बहाल करने के लिए इस पर हम कुछ दिनों में निर्णय ले सकते है 




जैसा की आप लोग जानते है रेलवे ने कोरोना महामारी के चलते भारत सरकार के आदेश पर 21 दिन के लॉकडाउन का पालन करते हुए  13583 ट्रेनों को 21 दिन के लिए स्थगित कर दिया | हालाँकि इस अवधी में मालगाड़ियों पर कोई प्रतिबन्ध नहीं था 

कोई टिप्पणी नहीं