पीएम नरेन्द्र 20 अक्तूबर कुशीनगर इंटरनेशनल एयरपोर्ट के लोकार्पण करने आएंगे। इस दौरान वे कुशीनगर मुख्य महापरिनिर्वाण मंदिर में पूजा करेंगे। बरवा फार्म में विशाल जनसभा को संबोधित करेंगे। इससे पहले सोमवार की शाम को सूचना आयी कि सीएम योगी आदित्यनाथ तैयारियों का जायजा लेने मंगलवार की शाम करीब 3 बजे पहुंचेंगे। तीनो स्थलों पर जाकर तैयारी का निरीक्षण करेंगे। देर शाम को सीएम का सुरक्षा दस्ता कुशीनगर पहुंच गया।
प्रदेश में कहीं पर पीएम का कार्यक्रम लगता है तो उसके पहले एक से दो बार मौके पर जाकर तैयारी का निरीक्षण करते हैं। उसी को लेकर सीएम का हेलीकॉप्टर दोपहर बाद तीन बजे इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर लखनऊ से पहुंचेगा। वहां एयरपोर्ट अथॉरिटी व जिला प्रशासन के लोगों से तैयारी का मुकम्मल जायजा लेंगे। मौके पर भाजपा के क्षेत्रीय पदाधिकारी व सांसद व सभी विधायक उपस्थित रहेंगे। इसके बाद उनका हेलीकॉप्टर कुशीनगर पहुंचेगा। कुशीनगर में उनका हेलीकॉप्टर पर्यटन विभाग के पार्किग में लैंड करेगा। वहां से वे मुख्य मंदिर जाकर तैयारी का जायजा लेंगे। अंत में सीएम सभास्थल बरवा फार्म पहुचेंगे। वहां उनका हेलीकाप्टर उतरने के लिए एक हेलिपैड पीडब्ल्यूडी द्वारा बनाकर तैयार कर लिया गया है। सभा स्थल पर सीएम पार्किग, पीएम के लिए बन रहे हेलीपैड के अलावे सभा स्थल व मंच आदि का निरीक्षण करेंगे। सीएम को आने को लेकर उनका सुरक्षा दस्ता कुशीनगर पहुंच चुका है।
कोट-मुख्यमंत्री जी मंगलवार को कुशीनगर आ रहे हैं। यह कार्यक्रम पीएम के 20 अक्तूबर के आगमन को लेकर तैयारियां परखने के क्रम में है। सीएम का उन तीनों स्थलों पर जाने का कार्यक्रम है, जहां पीएम को 20 अक्तूबर को जाना है। जिला प्रशासन तैयारियों में जुटा है।
टिप्पणियाँ
एक टिप्पणी भेजें