सबसे सस्ता स्कूटी हुआ लांच, कीमत मात्र 36,000 रुपये, 136 किमी रेंज वाला है यह bounce infinity e1 scooter
bounce infinity e1electric scooter: कीमत मात्र 36,000 रुपये, 136 किमी रेंज
Bounce infinity e1 electric scooter
दोस्तों आज हम बात करेंगे एक ऐसे इलेक्ट्रिक स्कूटर के बारे में जो बिल्कुल आपके बजट में है और यह स्कूटर इस समय मार्किट में बवाल मचा रहा है और इसकी कीमत भी 50 हजार के नीचे ही है। जी है यह स्कूटर मार्किट के दूसरे इलेक्ट्रिक स्कूटरों की तुलना में बहुत ज्यादा ही सस्ता है और अभी आप आप इस स्कूटर का प्रचार ऋतिक रौशन को करते हुए देख सकते है कुल मिला जुला कर बोला जाए तो यह एक भरोसेमंद ब्रांड के रूप में मार्किट में उपलब्ध है bounce infinity e1 electric scooter अब मार्किट में महज 499 रुपये के बुकिंग शुल्क के साथ उपलब्ध है।
Bounce infinity e1 scooter price
इस कम्पनी की गाड़ी को आप आसानी से finance भी करा सकते है इसके लिए कम्पनी ने बहुत सारे बैंको के साथ टाई अप किया है जैसे HDFC BANK, IDFC BANK, AXIX BANK, ICICI BANK BAJAJ FINSERV आदि है।
Bounce infinity e1 electric scooter फीचर्स
Bounce infinity e1 electric scooter में अगर हम बात करे फीचर्स की तो इसमें आपको मिलता है चार्जिंग पॉइंट, ब्लूटूथ कनेक्टविटी, डिजिटल क्लॉक, डिजिटल स्पीडोमीटर, डिजिटल ट्रिप मीटर,पुश बटन स्टार्ट, एंटी थेफ्ट अलार्म, क्रूज कंट्रोल, जियो फेसिंग, डिजिटल इंस्टूमेंट कंसोल, आदि है, डिजिटल इंस्टूमेंट कंसोल के अंदर आपको इग्रिशन स्टेटस, इंडिकेटर स्टेटस, स्पीड डिस्प्ले, ऑटोमिटर रीडिंग, व्हीकल स्टेटस, हाई बीम स्टेटस, हज़ार्ड लाइट जैसे बेहतरीन फीचर्स मिलते है इसके अलावा भी इसमें और भी बहुत सारे फीचर्स है जैसे कि ईबीएस, ड्रैग मोड, 2 ड्राइव मोड इको और पावर, लोकेशन ट्रैकिंग, टो अलर्ट आदि है।
Bounce infinity e1 braking and suspension
अगर हम बात करे इस गाड़ी की बार्किंग और सस्पेंशन की तो स्कूटर के फ्रंट और रियर दोनों में व्हील डिस्क ब्रेक लगाया गया है। जिसके साथ कॉम्बी ब्रेकिंग सिस्टम को लगाया गया है। इसके साथ ही टेलिस्कोपिक हाइड्रॉलिक सस्पेंशन और रियर में ट्विन शॉक एब्जॉर्बर सस्पेंशन सिस्टम को लगाया गया है। कंपनी ने इसके हर पार्ट पर काफी ध्यान दिया है
उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अच्छा लगे तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।हमारी कोशिश रहती है कि हम आपको गाड़ियों के बारे में और अच्छे तरीके बता सकें।अगर आप कुछ सुझाव भेजना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं