Kawasaki ninja ZX-10R 2023 : महिंद्रा स्कॉर्पियो के जितना इस बाइक का प्राइस, जानिए इसके फीचर और स्पीड
Kawasaki Ninja ZX 10 R 2023 : महिंद्रा स्कार्पियो के जितना इस बाइक का प्राइस, जानिए इसके फीचर और स्पीड
Kawasaki Ninja ZX-10 R 2023
दोस्तों इस आर्टिकल में हम बात करेंगे Kawasaki Ninja ZX 10 R 2023 के बारे में । कावासाकी इंडिया ने भारत मे अपने नए मॉडल को लांच किया है। इस साल देखा जाए तो कंपनी ने फिलहाल कोई मैकेनिकल बदलाव नही किया है। लेकिन कावासाकी ने कुछ कॉस्मेटिक बदलाव जरूर किया है। बाइक की अब दो पेंट स्कीम -लाइम ग्रीन और पर्ल रोबोटिक व्हाइट मिलती है।लाइम ग्रीन वैसे पहले सी उपलब्ध है लेकिन कावासाकी ने इसके ग्राफिक्स को पूरी तरह अपडेट कर दिया है पर्ल रोबोटिक व्हाइट मॉडल 2023 में नया है।
Kawasaki Ninja ZX 10 R 2023 इंजन और पावर
अगर हम बात करे इस गाड़ी के इंजन और पावर की तो इसमें ZX 10R में 998 cc इन लाइन चार इंजन दिए गए है जो लिक्विड कूल्ड है। यह 13,200 rpm पर 203 hp की मैक्सिमम पावर और 11,400 आरपीएम पर 114.9 का टॉर्क जेनरेट करता है। इसमें एक 6-स्पीड गियर बॉक्स यूनिट दिया गया है जो रियर व्हील को ड्राइव करता है। और Ninja Zx-10R में 4 राइडिंग मोड दिए गए है पहला राइडर, और बाकी तीनो रेन, स्पोर्ट, रोड और राइडर है । कमाल की बात यह है कि राइडर मोड में चालक अपनी पसंद के अनुसार सेटिंग कर सकता है।कावासाकी इन बाइक में क्रूज कंट्रोल फीचर्स भी देती है जिसका उपयोग हाइवे पर ड्राइविंग करते टाइम होता है यह हाईवे पर ड्राइविंग करते टाइम बहुत ही हेल्पफुल होता है।
इस पेट्रोल सुपरबाइक का बजन 207 किलग्राम दिया गया है और बात करे फ्यूल टैंक की तो इसमें आप पूरा एक बार 17 लीटर तेल भरा सकते है और इस बाइक की जो माइलेज है 15 किलोमीटर प्रति लीटर है बाइक की जो राइडिंग रेंज है ओ 255 किमी की है कावासाकी का कहना है कि Kawasaki Ninja ZX 10 R 2023 की टॉप स्पीड 302 किमी प्रति घंटा है और तो और यह सुपर बाइक 3 सेकंड में 0 से 100 का रफ्तार पकड़ सकती है। वही 5.23 सेकेंड में 0 से 100 किमी की रफ्तार पकड़ सकती है।
Kawasaki Ninja ZX 10 R 2023 की कीमत
अगर हम बात करे Kawasaki Ninja ZX 10 R 2023 की कीमत की तो showroom Price 15.99 लाख रुपये है और अगर पिछले मॉडल से तुलना करें तो यह 85 से 90 हजार रुपये ज्यादा है। और इसके इंजन और गियर बॉक्स में कोई बदलाव नही किया गया है ऑन रोड इस गाड़ी की कीमत आपको लगभग 2 या तीन लाख ज्यादा पड़ सकती है।
Kawasaki Ninja ZX-10 R 2023 फीचर्स
Kawasaki Ninja ZX-10 R 2023 ब्रेक और सस्पेंशन
अगर हम बात करे Kawasaki Ninja ZX 10 R 2023 की तो सस्पेंशन के लिए 43 MM के शोआ के बीएफएफ फोर्क मिलते है और पीछे की तरफ शोआ BFRC लाइट शॉक एब्जॉर्बर है। इसमें दोनों यूनिट्स को एडजस्ट किया जा सकता है इस बाइक के सामने वाले पहिये में 330 MM ब्रेम्बो डिस्क ब्रेक दिए गए है,जो रेडियल माउंट किये गए है और यह 4 पिस्टन कैलिपर के साथ आते है।वही, पीछे के तरफ 220 mm का डिस्क ब्रेक मिलता है।
उम्मीद है आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अच्छा लगे तो हमारी वेबसाइट को सब्सक्राइब करें।हमारी कोशिश रहती है कि हम आपको गाड़ियों के बारे में और अच्छे तरीके बता सकें।अगर आप कुछ सुझाव भेजना चाहते हैं तो आप हमें कमेंट कर सकते हैं।
कोई टिप्पणी नहीं