Breaking News

how to link Aadhar card with UAN number in Hindi : यूएन नंबर से आधार कार्ड कैसे लिंक करे।

how to link Aadhar card with UAN number in Hindi : यूएन नंबर से आधार कार्ड कैसे लिंक करे।



how to link Aadhar card with UAN number in Hindi 

दोस्तों इस आर्टिकल में हम how to link Aadhar card with UAN number in Hindi के बारे में बात करेंगे। क्योंकि अगर आपको पीएफ घर बैठे ऑनलाइन निकलना है तो आपको इसकी जरूरत पड़ेगी। आपको इसकी जरूरत पीएफ के पेंशन, पीएफ अकाउंट बैलेंस, या एडवांस पीएफ निकलना है तो इसकी जरूरत पड़ जाएगी। अगर आपको पीएफ अकाउंट में कोई भी एक्टिविटी करनी है जैसे कि पीएफ अकाउंट में अपना मोबाइल नम्बर, ईमेल आईडी या बैंक अकाउंट बदलना हो या कोई अन्य विवरण बदलना हो तो भी आप इसे ऑनलाइन निपटा सकते है गवरमेंट की तरफ से आपको EPF से जुड़ी कोई भी सुबिधा प्राप्त करनी है तो UAN से आधार कार्ड का लिंक होना अनिवार्य है तो चलिए आपको हम इस आर्टिकल UAN नंबर को आधार कार्ड से कैसे लिंक करेंगे बताते है। how to link Aadhar card with UAN number in Hindi 


    how to link Aadhar card with UAN number in Hindi
    how to link Aadhar card with UAN number in Hindi



    उमंग एप्प से आप आधार कैसे लिंक करे


    UAN से आधार कार्ड की लिंक प्रक्रिया को आप बहुत ही आसानी से कर सकते है जैसे कि अगर देखा जाए तो आज के समय मे लगभग सभी के पास स्मार्टफोन है आप अपने मोबाइल में उमंग एप्प इंस्टाल कर ले। और उसके बाद आपको कुछ इस तरह नीचे दिए प्रोसेस को स्टेप बाई स्टेप फॉलो करना है



    Step 1 : अपने मोबाइल पर उमंग एप्प को खोलिये और ऊपर सर्च बॉक्स में टाइप कीजिये EPFO ।

    Step 2 : इसके बाद आपको EPF का लोगो दिखाई देगा।जिस पर आपको टैप करना है। और employee centric service के पेज पर जाना है।

    Step 3 : थोड़ा नीचे जाने पर आपको eKYC service का ऑप्शन मिलता है।इस पर आपको क्लिक करना है।

    Step 4 : अपना UAN नंबर डालना है और सबमिट के बटन पर क्लिक कर देना है

    Step 5 : अब आपको अपने EPF अकाउंट से जुड़े मोबाइल नंबर पर ओटीपी मंगाने के लिए GET OTP पर क्लिक करना है।

    Step 6 : अब चेक करे आपके मोबाइल पर एक ओटीपी (वन टाइम पासवर्ड) आएगा, उसे भरकर सबमिट कर दे।

    Step7 : अब आपको आगे अपना आधार कार्ड का नम्बर दर्ज करना है

    Step 8 : अब आपके मोबाइल नंबर पर और ईमेल आईडी पर अलग से ओटीपी आएंगे। इन्हें भर कर सबमिट कर दे

    Step 9 : ओटीपी वेरिफिकेशन पूरा होते ही आपका आधार नंबर, आपके यूएन नंबर से लिंक हो जाएगा।

    how to link Aadhar card with UAN number in Hindi
    how to link Aadhar card with UAN number in Hindi


    UAN नंबर से आधार कार्ड लिंक करने का आफलाइन तरीका



    चलिये हम आपको आफलाइन सुबिधा के बारे में भी बता रहे है क्या होता है कभी कभी किसी को कंप्यूटर या इंटरनेट पर आधार लिंक करने की असुविधा हो जाती है तो इसके लिए आपको अपने नजदीकी के EPFO ऑफिस में जाकर वहा से करा सकते है इसका तरीका इस प्रकार है।



    • Step 1: नजदीकी EPFO ऑफिस में जाकर, वहा से Aadhar seeding Application  मांग लेना है

    • Step 2 : एप्लिकेशन में दिए गए जगहों पर अपना UAN नम्बर, Aadhar नंबर और डिटेल्स भर दीजिये

    • Step 3 : अब आपको भरे गए आवेदन फार्म के साथ अपना आधार कार्ड UAN नम्बर और पैन कार्ड की फोटो कॉपी अटैच कर देना है याद रहे सभी पर आपके हस्ताक्षर होने चाहिए।

    • Step 4 : अब आप भरे हुए फार्म को सारी कॉपियों के साथ EPFO ऑफिस में जमा कर देनी है

    • Step 5 : अब EPFO ऑफिस द्वारा आपके दस्तावेजों की जांच की जाएगी। उनके सही होने पर आपकी आधार को UAN से लिंक कर दिया जाएगा ।

    UAN नंबर से आधार कार्ड लिंक करने के फायदे


    • आपको बता दे भारतीय गवरमेंट ने code of social security 2020 के सेक्शन 142 के तहत UAN को आधार से लिंक करना अनिवार्य कर दिया है।


    • आपको बता दे जिस कर्मचारी का आधार यूएन से लिंक नही होगा। तो ऑर्गनाइजेशन या कंपनी के तरफ से उसके पीएफ अकाउंट में पैसे नही जमा हो पायेगा। इसके बिना ना आप पैसे निकाल पाएंगे और ना ही एडवांस ले पाएंगे।





    • आधार kyc आपकी पहचान को identify करता है। इसकी मदद से आप बिना कंपनी से प्रमाणित कराए PF का पैसा निकाल सकते है या एडवांस भी ले सकते है।


    • आप और भी कई सारी त्रुटियों को ऑनलाइन सुधार सकते है।जैसे कि नाम,पता, जन्मतिथि आदि। यह कराने के बाद आपको पीएफ से रिलेटेड कामों के लिए EPFO ऑफिस के चक्कर नही लगाना पड़ेगा।


    • इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि आपके पीएफ अकाउंट का कोई दुरपयोग भी नही कर पायेगा। क्योंकि आपको किसी भी कार्य के लिए आधार में दर्ज मोबाइल नम्बर के द्वारा सत्यापन करना अनिवार्य किया गया है।



    दोस्तो आपको हमारा ये लेख कैसा लगा, आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते है साथ ही अगर कोई त्रुटियां हो तो आप अपना सुझाव भी दे सकते है । धन्यवाद 🙏







    कोई टिप्पणी नहीं