Breaking News

Benefits of PPF accounts in hindi. पीपीएफ अकाउंट के क्या क्या फायदे है जाने


Benefits of PPF accounts in Hindi. पीपीएफ अकाउंट के क्या क्या फायदे है जाने

Benefits of PPF account in Hindi

benefits of PPF accounts in Hindi दोस्तों इस अर्टिकल में हम बात करने वाले है पीपीएफ अकाउंट के फायदे के बारे में ! बहुत से लोगो को इसके बारे में पता नही है लेकिन आपको बता दे यह अकाउंट खोल कर अपनी छोटी सी बचत से आप लाखो का बचत कर लेंगे। आपको बता दे आप पीपीएफ अकाउंट में थोड़ा थोड़ा करके 1.5 लाख से लेकर 40 लाख तक का बचत कर सकते है। आप इस खाते के जरिये भविष्य में अपने बच्चो की शिक्षा, मकान, बिजनेस आदि के लिए सेविंग कर सकते है। आपको बता दे इसमे आपको FD, RD, NSC जैसी योजनाओं से ज्यादा ब्याज मिलता है। और कमाल की बात यह है कि इसमे आपको एक साथ पैसे जमा करने की जरूरत नही होती। इसकी जमा ब्याज मेच्योरिटी सभी पर टैक्स छूट मिलता है। तो चलिए जान लेते है की पीपीएफ अकाउंट के और सारे फायदे बिस्तार से।


benefits of PPF accounts in Hindi
benefits of PPF accounts in Hindi


इसे भी पढ़े 


आपको बता दे पीपीएफ अकाउंट को बैंक या पोस्ट ऑफिस में खुलवाया जा सकता है। आपको बता दे यह भारत सरकार की योजना है तो इसके लिए इसकी ब्याज दर, जमा, निकासी और खाता सम्बन्धी अन्य नियम भारत सरकार तय करती है आपको बता दे यही बजह है कि हर पोस्ट ऑफिस या बैंक में इसके नियम सामान्य होते है आप नेट बैंकिंग अगर चलाते है तो आप अपने मोबाइल से केवल 2 मिनट में खोल सकते है इस स्कीम के बहुत सारे फायदे है। benefits of PPF accounts in Hindi





सिर्फ 500 रुपये जमा करके खोल सकते है पीपीएफ अकाउंट


आपकी जानकारी के लिए बता दे कि पीपीएफ अकाउंट आप केवल 500 रुपये जमा करके पोस्टऑफिस या बैंक में खोल सकते है। अगर आपकी कमाई अच्छी है तो आप इससे ज्यादा भी जमा कर सकते है। और अगर आपका पहले से ही किसी बैंक में अकॉउंट है तो आप अपने मोबाइल में ही उस बैंक के यूजर नेम और पासवर्ड की मदद से ऑनलाइन खोल सकते है।


सेविंग अकॉउंट FD, RD, और NSC से भी ज्यादा ब्याज


आपको बता दे पीपीएफ अकाउंट के मुकाबले सेविंग अकाउंट या RD, FD, या NSC से ज्यादा ब्याज मिलता है। आपको बता दे पीपीएफ अकाउंट पर आपको 7.1%का ब्याज मिलता है NSC राष्ट्रीय बचत पत्र पर 7.0% प्रतिशत, और 5 बर्ष के पोस्ट ऑफिस FD पर 7.0% और 5 बर्षीय RD पर 5.8% पोस्ट ऑफिस सेविंग अकाउंट पर 4.0% मिलता है। benefits of PPF accounts in Hindi


हर साल में आप 1.5 लाख तक अधिकतम जमा कर सकते है।


आपको बता दे की आप पीपीएफ अकाउंट में मिनिमम 500 रुपये और अधिकतम 1.5 लाख तक जमा कर सकते है। और अच्छी बात यह है कि यह पैसा आपको एक साथ जमा नही करनी होती है। आप अपनी सुबिधा के अनुसार हर महीने थोड़ा थोड़ा रकम जमा करके अच्छा पैसा बना सकते है। और आपको बता दूं अगर आपकी कमाई अच्छी है तो आप हर महीने 1.50 लाख जमा करते है तो आपको 15 साल बाद ब्याज लेकर लगभग 41 लाख रुपये के आस पास मिल जाएगा।



बच्चों या मानसिक कमजोर ब्यक्ति के लिए भी पीपीएफ अकाउंट खोलने की सुबिधा


अगर आप अपने किसी भी बच्चे के लिए पीपीएफ अकाउंट खोलना चाहते है तो खुल सकता है। लेकिन बच्चों के अभिभावक के रूप में माता पिता शामिल रहेंगे। और जब बच्चा 18 साल का हो जाएगा तो उसका kyc होगा। और अकाउंट बच्चे को सुपुर्द कर दिया जाएगा। इसके साथ ही आप अपने किसी अश्रित मानसिक कमजोर ब्यक्ति के लिए भी अकाउंट खुलवा सकते है। benefits of PPF accounts in Hindi



पीपीएफ की जमा, ब्याज, और मैच्योरिटी तीनो पर मिलती है टैक्स की छूट


आपको बता दे पीपीएफ को ट्रिपल टैक्स छूट वाला इन्वेस्टमेंट कहा जाता है क्योंकि इसमें आपको तीन तरह के टैक्स से छूट मिलती है


  • पीपीएफ अकाउंट में जमा पर इनकम टैक्स एक्ट के सेक्शन 80 C के तहत टैक्स में छूट मिलती है।

  • पीपीएफ अकाउंट में जमा राशि पर जो ब्याज मिलता है उस पर भी कोई टैक्स नही लगता।

  • पीपीएफ की अकाउंट का समय पूरा होने पर जो मैच्योरिटी रकम मिलती है उस पर भी कोई टैक्स नही लगता।


बीच मे लोन या आंशिक निकासी की भी सुबिधा


आपको बता दे बीच मे अगर आपको पैसों की जरूरत पड़ गयी तो पीपीएफ अकाउंट से लोन लेने की सुबिधा भी मिलती है। और अच्छी बात यह है कि इस पर लिए गए लोन पर आपको सिर्फ 1.0% ब्याज चुकाना होगा। अकाउंट खोलने के वित्त बर्ष से लेकर वित्त बर्ष खत्म होने के बाद आप चाहे तो लोन ले सकते है।  जिस तारीख को आप लोन लेने के लिए आवेदन करते है उस वित्त वर्ष से पहले वाले वित्त बर्ष में में मौजूद रकम के 25% तक लोन ले सकते है। और अकाउंट खुलने के 5 वर्ष पूरे होने पर पीपीएफ अकाउंट से आंशिक निकासी की सुबिधा मिल जाती है। आप पैसा निकालने के लिए आवेदन वाले वित्त बर्ष से चौथे पुर्व वित्त बर्ष के अंत मे मौजूद रकम का 50 % निकाल सकते है। benefits of PPF accounts in Hindi



सरकारी या कानूनी आदेश पर भी जब्त नही की जा सकती रकम


आपको बता दे पीपीएफ अकॉउंट का सबसे बड़ा फायदा यह भी है कि आपको या आपके नॉमिनी को ही मिलेगा। कर्ज बसूली या अन्य किसी तरह के बसूली के लिए सरकारी या कोर्ट के आदेश पर भी इसे जब्त नही किया जा सकता। जबकि अन्य किसी प्रॉपर्टी या निवेश पर यह छूट नही मिलती।


दोस्तों आपको हमारा यह लेख कैसा लगा कमेंट करके जरूर बताएं। और आपको कुछ अच्छे सुझाव देने है तो आप हमें लिख सकते है। धन्यबाद












कोई टिप्पणी नहीं